अगरतला :त्रिपुरा में रविवार को 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. वे त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे.पुलिस सूत्र के मुताबिक, दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम सब डिवीजन के बैष्णवपुर इलाके से 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें छह बच्चे, छह महिलाएं और चार पुरुष हैं.
वे शनिवार को अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम उपमंडल के तहत बैष्णवपुर इलाके में एक घर में शरण ली. बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर 14 घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार बांग्लादेशियों के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, 8 नवंबर को एनआईए और राज्य पुलिस ने बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले दलालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. देश के विभिन्न राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया गया और इस मामले में शामिल होने के आरोप में करीब 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया.असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये लोग रोहिंगियाओं को भारत में घुसने में मदद कर रहे थे.