दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सोमवार को सात उड़ानों से 1314 भारतीय स्वदेश लाए गए : सरकार - 1,314 Indians airlifted from Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान भारत सरकार के द्वारा चलाए ऑपरेशन गंगा के तहत सोमवार को यूक्रेन से 1314 भारतीयों को सात विमानों से स्वदेश लाया गया.

1314 Indians were brought home by seven flights
सात उड़ानों से 1314 भारतीय स्वदेश लाए गए (प्रतीकात्मक)

By

Published : Mar 7, 2022, 7:34 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सोमवार को सात नागरिक उड़ानों के जरिये कुल 1,314 भारतीयों को स्वदेश लाया गया. नागर विमानन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रोमानिया के सुसेवा से कल 400 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाने के लिए दो विशेष उड़ानों का संचालन किए जाने की उम्मीद है.'

मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को चार नागरिक उड़ानें दिल्ली पहुंचीं जबकि दो विमान मुंबई में उतरे. उसकी तरफ से बताया गया, 'एक और उड़ान के देर शाम (सोमवार को) पहुंचने की उम्मीद है.' रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन का वायु क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है. युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते विमान से स्वदेश लाया जा रहा है.

रविवार को 2,135 भारतीय नागरिकों को निकाला गया
'ऑपरेशन गंगा' के तहत रविवार को 2,135 भारतीय नागरिक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए स्वदेश लौटे थे. रविवार को विशेष नागरिक उड़ानों में नौ नई दिल्ली में और दो मुंबई में उतरीं. बुडापेस्ट से छह उड़ानें, बुखारेस्ट से दो, रेजजो से दो और कोसिसे से एक उड़ानें थीं. रविवार की निकासी के साथ, 22 फरवरी को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से लगभग 16,000 भारतीयों को निकाला गया है.

ये भी पढ़ें -यूक्रेन संकट : सोमवार को 1,500 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटेंगे

अधिकारियों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13 उड़ानों में करीब 2,500 भारतीयों को निकाला गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत, अब तक 76 उड़ानें 15,920 से अधिक भारतीयों को भारत वापस ला चुकी हैं. इन 76 उड़ानों में से 13 उड़ानें पिछले 24 घंटों में भारत में उतरी हैं.

दो उड़ानों से 370 भारतीय मुंबई पहुंचे
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें रविवार को भारतीय लोगों को लेकर बुडापेस्ट और बुखारेस्ट से कुवैत के रास्ते मुंबई पहुंचीं. दोनों उड़ानों में 185-185 भारतीय नागरिक सवार थे, जो पड़ोसी हंगरी और रोमानिया तक पहुंचने के लिए सीमा पार कर गए थे. अधिकारियों ने यूक्रेन से निकाले गए लोगों के तेजी से निकास और सामान निकासी के लिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए विशेष उपाय तैनात किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details