नई दिल्ली : यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सोमवार को सात नागरिक उड़ानों के जरिये कुल 1,314 भारतीयों को स्वदेश लाया गया. नागर विमानन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रोमानिया के सुसेवा से कल 400 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाने के लिए दो विशेष उड़ानों का संचालन किए जाने की उम्मीद है.'
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को चार नागरिक उड़ानें दिल्ली पहुंचीं जबकि दो विमान मुंबई में उतरे. उसकी तरफ से बताया गया, 'एक और उड़ान के देर शाम (सोमवार को) पहुंचने की उम्मीद है.' रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन का वायु क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है. युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते विमान से स्वदेश लाया जा रहा है.
रविवार को 2,135 भारतीय नागरिकों को निकाला गया
'ऑपरेशन गंगा' के तहत रविवार को 2,135 भारतीय नागरिक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए स्वदेश लौटे थे. रविवार को विशेष नागरिक उड़ानों में नौ नई दिल्ली में और दो मुंबई में उतरीं. बुडापेस्ट से छह उड़ानें, बुखारेस्ट से दो, रेजजो से दो और कोसिसे से एक उड़ानें थीं. रविवार की निकासी के साथ, 22 फरवरी को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से लगभग 16,000 भारतीयों को निकाला गया है.