दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में बाढ़ : राहत व बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की 11 टीमें, अभियान जारी - एनडीआरएफ की 11 टीमें

केरल राज्य में बारिश व बाढ़ की वजह से हालात काफी खराब हैं और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार टीम ने अभी तक 49 लोगों को रेस्क्यू किया है, जबकि राहत व बचाव अभियान जारी है.

gautam
gautam

By

Published : Oct 18, 2021, 3:13 PM IST

नई दिल्ली : बाढ़ प्रभावित केरल में राहत और बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की गई है. एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य प्राधिकरण के परामर्श से केरल में एनडीआरएफ की 11 टीमों को तैनात किया गया है.

गंभीर रूप से बाढ़ प्रभावति केरल के अलाप्पुझा और इडुक्की में दो-दो टीमों को तैनात किया गया है. जबकि मल्लापुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, पल्कड, कन्नूर और कोल्लम जिलों में एक-एक टीम तैनात की गई है.

अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों ने अब तक पठानमथिट्टा और एर्नाकुलम जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 49 लोगों को बचाया है. अधिकारी ने बताया कि टीमों ने इडुक्की जिले में भूस्खलन की घटनाओं के बाद 6 शवों को भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी

अधिकारी ने कहा कि हमारी टीमें अभी भी बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं. इस बीच उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर राज्य के सात जिलों में 10 टीमों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी और गदरपुर में दो-दो जिलों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details