देखिए राजनांदगांव में कैसे मना इंटरनेशनल योगा डे - कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी प्रांगण में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया (Yoga program organized in Rajnandgaon) गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा सहित शहर के नागरिक, जन प्रतिनिधि विभिन्न स्कूलों के स्कूली-छात्र छात्राओं ने योग किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग और गायत्री परिवार के सदस्यों ने लोगों को योगाभ्यास कराया. योग प्रशिक्षकों ने मंच के माध्यम से सुबह सूर्य नमस्कार, ताडासन, तीर्थक ताडासन, पवन मुक्तासन, प्राणायाम और भ्रामरी प्राणायाम लोगों से कराया.