मथुरा की वर्ल्ड फेमस 'लड्डू होली' की धूम, रंगोत्सव में सराबोर लोग - Mathura news
होली के आगमन होते ही भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देश-विदेश से लोग यहां की प्रसिद्ध लड्डू होली और लठ होली का आनंद उठाने पहुंचे हैं. इस साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामरोह में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया. वहीं श्रद्धालु कृष्णलीला के रंग में रंगे मिले तो कहीं लड्डू छीन कर इस पर्व में का लुत्फ उठाया.