गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में सड़क पर विचरण करता दिखा बाघ - कोरिया सोनहत गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान
कोरिया-सोनहत गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में सड़क पर बाघ विचरण करते देखा गया. बाघ को देख राहगीरों के हाथ पांव फूल गए. चार पहिया वाहन के आगे कुछ दूर तक सड़क पर अंधेरी रात में बाघ चहलकदमी करते नजर आया है. कार चालक ने बाघ का चहलकदमी करता वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.