REPUBLIC DAY : झांकियों में दिखी भारत की एकता और सांस्कृतिक विरासत की झलक
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारत की आन-बान-शान के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत की भी झलक दिखाई दी. गणंत्रत दिवस समारोह में 22 झांकियों को शामिल किया गया था. इसमें16 राज्यों और छह केंद्रीय मंत्रालय और विभागों ने अपनी झांकियों के माध्यम से एकता में अनेकता का संदेश दिया. राज्यों की झांकी की शुरुआत छत्तीसगढ़ की झांकी से हुई. जिसमें राज्य की पारंपरिक वेशभूषा, पारंपरिक गहने को दर्शाया गया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, मेघालय, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, और असम राज्य की झांकियां भी शामिल थी.