बस्तर में डेंगू से पांच मौतें, जिला प्रशासन ने जारी की ये अपील
बस्तर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जगदलपुर शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है. प्लेटलेट गिरने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के बाद बस्तर में हड़कंप है. जिला प्रशासन ने लोगों और जनप्रतिनिधियों से ब्लड डोनेट करने की अपील की है. ताकि डेंगू के गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके. अगर कोई मरीज डेंगू से पीड़ित है तो ब्लड के लिए उसके परिजनों को परेशान न होना पड़े. शहर के टाउन क्लब में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम और प्रशासनिक टीम के सामने जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने ब्लड डोनेट किया. बस्तर कलेक्टर इस मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है. महापौर साफिर साहू ने भी लोगों से रक्तान करने की बात कही है.