Rajnandgaon administration alert on corona: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन सतर्क - Rajnandgaon administration alert on corona
Rajnandgaon administration alert on corona: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सामूहिक कार्यक्रमों पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यक्रमों को अनुमति दी है. इस बीच कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे पाटेकोहरा जांच चौकी के अलावा शहर के रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. ताकि बाहरी प्रदेश से राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन न पहुंच सके. इसके लिए राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सख्त और सतर्क नजर आ रही है.