राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का हाल बेहाल, धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे पंडो जनजाति के किसान - Pando tribe farmers
ये कैसा वन अधिकार पत्र, जिस पर धान बेचने का अधिकार नहीं है. ये अल्फाज राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पंडो जनजाति के किसानों के हैं. जिन्हें अपने धान बेचने के लिए दफ्तरों के खरीदी केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहें हैं. सरगुजा के सोनतराई के किसान हाथ में अधिकार पत्र रखकर दर-दर भटक रहें हैं.