चंदखुरी में गली-मोहल्लों में बिखरे हैं प्राचीन मूर्तियों के अवशेष - इतिहासकार रमेंद्रनाथ मिश्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी माता कौशल्या के जन्म स्थल को लेकर सुर्खियों में रहा है. अब राम वन गमन पथ को लेकर भी चंदखुरी चर्चा में है. अब पुरातत्व की दृष्टि से भी इस स्थान का विशेष महत्व है. चंदखुरी में ऐसे कई अवशेष मौजूद हैं, जो पुरातत्व इतिहास को उजागर करते हैं. शासन प्रशासन की उदासीनता और स्थानीय लोगों की आस्था की वजह से इतिहास के इन पन्नों को पढ़ने में सफलता नहीं मिल पा रही है.