कोरोना की मार: नगाड़ा विक्रेताओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ - कोरोना की मार
कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से बस्तर में भी प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. जगदलपुर के मुख्य बाजार में नगाड़ा बेचने आए ग्रामीणों का एक भी नगाड़ा नहीं बिका. उन्हें मायूस होकर गांव वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने कर्ज लेकर नगाड़ा बनाये थे, लेकिन सब धरा का घरा रह गया. अब वे कर्ज में डूब चुके हैं.