दंतेवाड़ा में मुस्लिम समाज ने फहराया तिरंगा
दंतेवाड़ा में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर मुस्लिम समाज ने मस्जिद के सामने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुस्लिम समाज ने भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम नारे भी लगाए. इस मौके पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने तिरंगा झंडा फहराया. मोहम्मद कासिम ने एकता भाईचारा का संदेश देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने का संदेश दिया. जिसके बाद प्रभात रैली भी निकाली गई. दंतेवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में लोगों ने भी अपने घरों में तिरंगा फहराया, जिससे नक्सलगढ़ की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. इससे स्पष्ट है कि अब अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण भी बस्तर में विकास चाहते हैं.