दंतेवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने बांटा तिरंगा
दंतेवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मस्जिद में एकता और भाईचारे का संदेश दिया. इस दौरान मस्जिद में ही एक दूसरे को तिरंगा का वितरण (Muslim society distributed tiranga in Dantewada) किया गया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मुस्लिम भाइयों में काफी उत्साह नजर आया. मुस्लिम समाज अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने बताया कि "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश को एकजुट करने के लिए यह अच्छी पहल है. हर घर में तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आज मुस्लिम समाज ने भी मस्जिद में ही झंडा वितरण कार्यक्रम किया. सभी मुस्लिम भाइयों को बताया गया कि इस 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. जिसे लेकर सभी मुस्लिम भाइयों से तिरंगा की अवहेलना ना हो, इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस वर्ष मस्जिद में भी ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसके जरिये हम लोगों तक भाईचारा और एकता का संदेश देना चाहते हैं. मुस्लिम समाज के फिरोज खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार हर मुस्लिम परिवार के घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. जिसको लेकर मुस्लिम समाज ने एक कमेटी बनाई गई है. जिसके तहत झंडा का वितरण हर घरों में किया जा रहा है और लोगों को झंडा का अनादर ना हो, इसके लिए झंडा फहराने के तरीके भी बताए जा रहे हैं. जिससे जनता का अपमान ना हो हम देश में अमन शांति भाईचारा का संदेश दिया जाये."