जशपुर सड़क हादसे में नाबालिग की मौत, दुर्घटना का LIVE वीडियो देख दहल जाएगा दिल - CCTV footage of Jashpur road accident
जशपुर जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार के कहर ने आज फिर एक मासूम की जान ले ली (minor dies in road accident in jashpur ) है.अम्बिकापुर से रायगढ़ चलने वाली यात्री बस ने एक बाइक सवार नाबालिग को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा वाकया पास के एक सीसीटीवी में कैद हो गया. फुटेज में साफ तौर पर नाबालिक के मौत का दृश्य दिख रहा है. घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.