छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने महासमुंद में अग्निपथ के फायदे को बताया - Sunil Soni told advantages of Agneepath in Mahasamund

By

Published : Jun 30, 2022, 5:27 PM IST

अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा ने सभी जिलो में प्रेसवार्ता कर अग्निपथ योजना से जवानो को होने वाले फायदे से लोगों को अवगत कराना शुरू किया (Sunil Soni told advantages of Agneepath in Mahasamund ) है. इस कड़ी में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने महासमुंद जिले के भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता ली. प्रेसवार्ता में रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने अग्निपथ योजना के संदर्भ में बताया कि अग्निपथ योजना से एक अनुशासित और देश भक्त फौज खड़ी होगी. चार साल के बाद जवानों को 11.71 लाख रुपये मिलेगें, जिसमे कर नहीं लगेगा. अग्निपथ से जवान अग्निवीर का तमगा लेकर आयेगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details