Gariaband में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला तेंदुआ - बिन्नीबहरा
गरियाबंद (Gariaband) में सड़क किनारे (Roadside ) घायल अवस्था में तेंदुआ मिला (Leopard found in injured condition) है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम (Forest department team) मौके पर पहुंच गई है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ (wildlife specialist)और संरक्षक वन्य प्राणी राजेश पांडे (protector wildlife rajesh pandey) मौके पर पहुंचे हैं. सड़क किनारे तेंदुए के आने से इलाके में दहशत है. बिन्नीबहरा (Binnibahra) इलाके में ग्रामीण का मार्ग से आना-जाना बंद हो गया है.