रायपुर ट्रैफिक व्यवस्था की भाजपा के पूर्व विधायक ने यूं खोली पोल, जमकर हो रहा Video viral - छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की राजधानी रायपुर(Raipur) में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था ( Traffic system) की पोल खोलती एक वीडियो जमकर वायरल( video viral) हो रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि रायपुर में सड़कों (Raipur roads) के हालात क्या है. वायरल वीडियो में भाजपा नेता व पूर्व विधायक तोखन साहू (BJP leader and former MLA Tokhan Sahu) राजधानी रायपुर में सड़कों पर मवेशियों के कब्जे को लेकर बड़ा सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. रात में शूट हुए इस वीडियो को नया रायपुर के राखी थाना के सामने बनाया गया है.जहां पर सड़क पर सैकड़ों की संख्या में मवेशी सड़कों पर बैठी हुई नजर आ रही है. वीडियो में पूर्व विधायक घूम-घूमकर न सिर्फ मवेशियों को दिखाया है बल्कि सड़कों से उन्हें किनारे भी हटा रहे हैं. ऐसे में भाजपा नेता इस वायरल वीडियो के जरिये रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था (raipur traffic system) और नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना (Narva Garuva Ghurva Bari Scheme) पर सवाल भी उठा रहे हैं.