कोरिया जिले को सीएम भूपेश की सौगात, 50 बिस्तरों के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का वर्चुअली शिलान्यास - The gift of Koriya Baikunthpur CM Bhupesh
कोरिया : बैकुंठपुर में सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल तरीके से बड़ी सौगात दी. जिसमें 200 बिस्तरों की सुविधा वाले नवीन जिला चिकित्सालय का शिलान्यास किया है. इस अस्पताल की लागत 35 करोड़ रुपए है. 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में सर्वसुविधा युक्त मातृ-शिशु अस्पताल की अलग यूनिट 09 करोड़ की लागत से स्थापित होगा. इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का आभार जताया है. इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा , पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर , जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत,जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह , कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर उपस्थित थे.