जल की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिलेगा बांध से पानी - रबी फसल
धमतरी (Dhamtari) जिले के गंगरेल बांध (Gangrel Dam) को जीवनदायनी कहा जाता है. इस बांध से आधा दर्जन जिलों (districts) को सिंचाई (Irrigation) और पीने के लिए पानी (drinking water) दिया जाता है.वहीं गंगरेल बांध से हर साल करीब 3 लाख हेक्टेयर खेतों की सिंचाई सुविधा मुक्कमल होती है.वहीं, इस बार पानी की किल्लत (Water shortage) को देखते हुए सिंचाई के लिए किसानों को पानी नही दी जाएगी. यह फैसला जिला जल उपयोगिता समिति (District Water Utilities Committee) ने पानी की कमी को देखते हुए लिया है. दरअसल, बीते सालों की अपेक्षा इस साल जिले में बारिश (Rain in the district) कम हुई है. लिहाजा बांध क्षमता के अनुरूप नही भर पाया, जबकि जिले के ज्यादातर किसान खेतों की सिंचाई (Farmer irrigating fields) के लिए बांध पर निर्भर होते है.ऐसे में रबी फसल (Rabi grain) लेने वाले किसानों को मायूसी हो सकती है.