एक साथ 9 अर्थियां देखकर रो पड़ा पूरा गांव - ओडिशा सड़क हादसा
जगदलपुर: कुछ दिन पहले बस्तर के इस गांव में दियारी त्योहार की धूम मची थी. त्योहार की खुशी अभी खत्म भी नहीं हुई थी और गांव में मातम पसर गया. गांव के हर एक गली से एक के बाद एक अर्थी निकली और अर्थी के पीछे जनसैलाब. जगदलपुर ब्लॉक के कलचा गांव में सभी 9 महिलाओं के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जो रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई थीं.
Last Updated : Feb 2, 2021, 7:17 AM IST