कोरबा में वरदान बना मोबाइल मेडिकल वैन
कोरबा में मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा गरीब जनता के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत 41 तरह के मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं. 120 तरह की दवाओं का वितरण भी नि:शुल्क हो रहा है.अब इसके जरिए कोरोना वैक्सीनेशन की भी शुरुआत हुई है. कोरोना का टीका भी अब लोगों के घर-घर जाकर लगाया जा रहा है. पिछले 4 दिनों में मोबाइल मेडिकल वैन से 1430 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.