छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सरगुजा में पुलिस दीक्षांत समारोह, नव आरक्षकों ने इस गाने पर किया डांस - सरगुजा में पुलिस दीक्षांत समारोह

By

Published : Jul 5, 2022, 10:35 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में सातवां दीक्षान्त परेड समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. इस समारोह में नव आरक्षक जवान सात समंदर पार गाने पर जमकर नाचते दिखे. इस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग पुलिस जवानों के उत्साह पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के द्धारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गई. दीक्षांत परेड सलामी के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा नव आरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक मैनपाट पीटीएस रविकुमार कुर्रे ने नव आरक्षकों को शपथ दिलाई. पासिंग आउट परेड के बाद नव आरक्षकों ने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. दीक्षान्त परेड समारोह में 07 जिले के नवआरक्षकों ने हिस्सा लिया. इसमें राजनांदगांव से 99, बीजापुर से 100, सरगुजा से 08, जशपुर से 13, बलरामपुर से 44, कोरिया से 07, कोण्डागांव से 41. इस तरह कुल 312 प्रशिक्षण प्राप्त नव आरक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details