खतरे में बीजेपी सांसदों का टिकट- सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में सियासी कसरत शुरू हो गई है.सभी पार्टियां चुनावी मोड में नजर आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर बीजेपी पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने बीजेपी के अंदर चल रहे उठापटक पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी में मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने का फैसला आलाकमान ने ले लिया है. अब सांसदों को कैसे निपटाना है. इसका रास्ता बीजेपी ढूंढ रही है. अब बीजेपी सांसदों की भी टिकट खतरे में हैं. भाजपा की ओर से बूथवार हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई का सर्वे किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है. राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव के समापन पर राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से बजट बढ़ाए जाने की मांग की थी. इस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि अगर राज्यपाल की तरफ से इस तरह की मदद केंद्रीय मंत्री से मांगी जा रही है. तो इसे केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.
Last Updated : Apr 23, 2022, 12:10 AM IST