छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

झुमका आईलैंड का सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, बोटिंग और झूले का लुत्फ उठाया - मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर लगे झूलों को देखकर पूछा

By

Published : Jul 3, 2022, 11:17 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने पर्यटन के क्षेत्र में कोरिया को जबरदस्त सौगात दी है. सीएम बघेल ने कोरिया में झुमका जलाशय के बीच झुमका आईलैंड का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कोरिया को एक नया टूरिजम्म डेस्टिनेशन मिल गया है. सीएम ने इस दौरान झुमका आईलैंड पर बोटिंग का लुत्फ उठाया.सीएम ने इस मौके पर कहा कि "इस सुंदर टापू को देखकर हर कोई गदगद हो जाएगा. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का दिल झूम उठेगा". मुख्यमंत्री को कलेक्टर ने बताया कि पहले यह टापू उजाड़ हालत में था, डेढ़ महीने की मेहनत से इसे आकर्षक रूप दिया गया है. मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड के सौंदर्यीकरण की तारीफ की. उन्होंने टूरिज्म टिप देते हुए जलाशय के किनारों पर हट बनाने कहा. सीएम ने कहा कि हट में स्टे पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झुमका जलाशय के बोट क्लब की तरफ से बोट राइडिंग करते हुए जलाशय के मध्य झुमका आइलैंड पहुंचे. इस दौरान पानी पर मुख्यमंत्री का काफिला नजर आया. जिसे जेटस्की राइडर्स द्वारा आइलैंड तक एस्कॉर्ट किया गया. यहां पर सीएम ने आई लव कोरिया सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया है.मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में आम के पेड़ पर लगे झूले का खूब आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर लगे झूलों को देखकर पूछा. सावन कबसे लग रहा है. वे झूले पर बैठ कर झूले को ऊंचाई तक ले गए. उन्होंने अपने पैरों को जमीन पर टिका कर झूले का मजा लिया. सीएम का यह अंदाज देख हर कोई दंग रह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details