छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भिलाई में प्रॉपर्टी विवाद में बच्चे की जान लेने की थी कोशिश, हुआ ये

By

Published : Jun 16, 2022, 2:19 PM IST

Car entered in clothes shop in BSP Market Risali: दुर्ग जिले के भिलाई नगर के रिसाली स्थित बीएसपी मार्केट में बुधवार रात एक कपड़े की दुकान में कार घुस गई. दुकान के सामने कुछ बच्चे खेल रहे थे. जो इस हादसे में बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है कि बुधवार को जब मार्केट में व्यवसायी दुकान बंद करने की तैयारी में थे इसी दौरान पुनीत गारमेंट्स में कार नंबर CG07BY2514 का चालक विनोद पांडे उर्फ दमदम पांडे कार लेकर सीधे दुकान में घुस गया. जिससे दुकान का पूरा कांच टूट गया. गाड़ी चलाने वाला नशे में होना बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के दुकान वालों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि आरोपी मौके से भाग गया. परिजनों और दुकानदारों ने इसकी शिकायत नेवई थाने में की है. पुलिस ने कार जब्त कर लिया है. आरोपी की तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details