बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी की मशाल रैली, डी पुरंदेश्वरी ने थामी कमान - छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन है. विरोध प्रदर्शन से पहले रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. इस मशाल रैली में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल हुए. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के आंदोलन से पहले का आरंभ है.जिस तरीके से भूपेश बघेल सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ में अंधेरा फैला हुआ है. आज उस अंधेरे को दूर करने के लिए महिलाओं ने मशाल रैली निकाली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने युवाओं के हक को मजबूत करने की बात इस मौके पर कही है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के दस लाख युवाओं को नौकरी का वादा किया था. उसे अभी तक उन्होंने पूरा नहीं किया है. हम युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
TAGGED:
BJYM protest in Raipur