पेंड्रा: खड़ी बाइक चोरी का सीसीटीवी में हुई कैद - bike theft in pendra
पेण्ड्रा मुख्यमार्ग पर एक बाइक चोर मौका देखकर घर के सामने खड़ी बाइक को पल भर में पार कर दिया. बाइक चोर की करतूत पास लगे एक cctv में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पेण्ड्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस अज्ञात चोर की तलाशी में जुट गई है. घटना पेंड्रा पुराना बस से मरवाही रोड वार्ड क्रमांक 11 मुख्य मार्ग का है.