राम को 'युद्धक राम' और हनुमान को 'आक्रोशित हनुमान' बना दिया: भूपेश बघेल - chhattisgarh cm statement on bjp and rss
Bhupesh baghel statement on lord ram and hanuman: सूरजपुर में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भगवान राम और हनुमान की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. भूपेश बघेल ने कहा कि ' राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में हम मानते हैं. राम भद्र पुरुष हैं. राम हमारे लिए आदर्श हैं. इसलिए रामराज्य की कल्पना हम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से राम की छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. राम को युद्धक राम के रूप में दिखाने की कोशिश हो रही है. उसी तरह हनुमान जी, जो भक्ति, ज्ञान और शक्ति का समुच्य हैं, उनकी भी छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. एक आक्रोशित हनुमान जी के रूप में दिखाया जा रहा है. ये समाज के लिए उचित नहीं हैं'. (chhattisgarh cm statement on bjp and rss )