आजादी का अमृत महोत्सव पर दंतेवाड़ा में निकाली गई तिरंगा यात्रा - कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम
आजादी के 75 साल पूरे होने पर दंतेवाड़ा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा करीब 75 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस यात्रा को भारत जोड़ो पद यात्रा का नाम दिया गया है. भारी बारिश में भी इस यात्रा में लोग शामिल हुए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम और छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया.