कानन जू में जानवरों की बढ़ती आबादी ने बढ़ायी प्रबंधन की मुसीबत - ओपन केज
छत्तीसगढ़ (Chhattisgath) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से सटे मीडियम जू (Medium zoo) का दर्जा प्राप्त कर चुके कानन पेंडारी जू (Kanan Pendari Zoo) में हिरणों की बढ़ती संख्या (Increasing number of deer) प्रबंधन के लिए मुसीबत (Management)बनती जा रही है. दरअसल, इनकी बढ़ती संख्या के कारण प्रबंधन को इनको चारा खिलाने में पसीना छूट रहा है, वहीं जू में जगह की भी किल्लत है.