धमतरी में अजब गजब: गाय ने एक साथ दो बछड़ों को दिया जन्म, कपालफोडी गांव की घटना - कपालफोडी गांव की घटना
धमतरी में अजब-गजब वाकया (Amazing in Dhamtari) देखने को मिला है. यहां के कपालफोडी गांव में एक गाय ने दो जुड़वा बछड़ों को (Birth of twin calves in Dhamtari) जन्म दिया है. ये बछड़े देखने ( Kapalfodi village of Dhamtari cow gave birth of two calves) में सामान्य हैंं और दोनों सेहतमंद हैं. इस तरह के मामले बहुत ही रेयर माने जाते हैं. इस बारे में धमतरी पशुपालन विभाग के प्रमुख डॉक्टर महेश सिंह ने बताया कि. इस गाय का कृत्रिम गर्भाधान हुआ था. सामान्य तौर पर एक बार में गाय, एक एग ही रिलीज करती है. जिसे स्पर्म डिफ्यूज करता है. जिससे एक बछड़े का जन्म होता है. लेकिन कभी कभी एक एग में विखंडन हो जाता है और गर्भ में दो बछड़ो का विकास होता है. इस तरह से जुड़वा बछड़े बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं. लेकिन ये बहुत कम हुआ है कि गाय एक बार मे दो एग रिलीज करे. इस मामले में ऐसा ही हुआ है. इसी कारण जुड़वा बछड़े हुए हैं. ये जीव विज्ञान के लिए शोध का विषय है.