कमारो समुदाय ने मांगा पट्टा, आजादी के बाद भी कमारो समुदाय की स्थित नहीं सुधरी
आजादी के वर्षों बाद भी धमतरी जिले में कमारो की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. इस दौरान कई सरकारें आई और चली गई. लेकिन विशेष पिछड़ी जनजाति आज भी वहीं के वहीं है. जबकि कमारो को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है. एक बार फिर जिले के कमारो ने जिला प्रशासन से काबिज वनभूमि का पट्टा मांगा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST