सफेद आमचूर से बदलेगी नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा की पहचान - डैनेक्स ब्रांड कर रहा वैल्यू एडिशन
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा अब एक और नई पहचान बनाने जा रहा है. दंतेवाड़ा में महिलाएं सफेद आमचूर (white amchur,सफेद अमचूर ) बना रही हैं. महिलाओं को इससे रोजगार मिल रहा है. प्रशासन ने इस पहल में महिलाओं की मदद की है. डैनेक्स सफेद आमचूर (White Amchoor) के प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करके उसका वैल्यू एडिशन कर रहा है. (Danex brand) जिससे महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है. (making white amchur in dantewada )