रायपुर में इस योजना से महिलाएं छू रही आसमान - छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुरू किए गए गौठान और गोधन न्याय योजना के कारण प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. रायपुर नगर निगम अंतर्गत जोन 3 में संचालित गोबर खरीदी केंद्र इसका सफल और अच्छा उदाहरण है.यहां महिला स्व सहायता समूह गोबर से खाद, कंडे और वर्मी कंपोस्ट बना रही है. गोबर से बने खाद से ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगा कर उन्हें बेच कर कमाई हो रही है. समूह की महिलाएं यहां गोबर से खाद बनाने के साथ केंचुआ उत्पादन भी कर रही है.