धमतरी का ये वार्ड पार्षद 10 सालों से कर रहा जल संरक्षण - जल संरक्षण
धमतरी के नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी को लोग जल संरक्षण (water conservation) के लिए पहचानने लगे हैं. अवैश लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पिछले 10 सालों से नलों को बदलने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग (rain water harvesting ) से जुड़े कार्यों में लगे हैं. इसके लिए नगर के लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.