आपकी मदद से बचे अयांश ने कहा- थैंक यू...लव यू... - छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है अयांश
छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला अयांश आपके दिए गए पैसो की मदद से ठीक हो गया है. अयांश बीते कई महीनों से हैदराबाद के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा था. जिसमें अयांश जीत गया है. अयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी (spinal muscular atrophy) टाइप-1 नाम की बीमारी से जूझ रहा था. हालांकि अभी कुछ दिन और अयांश अस्पताल में ही रहेगा. अयांश के इंजेक्शन के लिए उसके माता-पिता ने क्राउडफंडिंग का सहारा लिया था. अयांश को ठीक करने वाले एक इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. अयांश की मदद के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ कई बड़े कलाकार सामने आए थे.
Last Updated : Jun 14, 2021, 7:02 PM IST