दंतेवाड़ा के मजदूर आंध्र प्रदेश पलायन करने को मजबूर
छत्तीसगढ़ के मजदूरों के पलायन की खबरें अक्सर सामने आती है. रोजगार के लिए ये मजदूर पलायन को मजबूर होते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य रहा, लेकिन आज फिर मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. जिल के मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्र प्रदेश की ओर पलायन कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि मनरेगा में समय पर भुगतान नहीं होने के कारण वे मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे हैं. सरकार मनरेगा के तहत काम दिए जाने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.