आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त की विस्तृत जानकारी दी. सीतारमण ने कहा कि देश की ज्यादातर आबादी खेती से जुड़ी हुई है, लिहाजा उस सेक्टर पर फोकस करना जरूरी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रखरखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपए के कृषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की. 10 बड़ी बातें केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं की.