पावर के नशे में सूरजपुर के कलेक्टर ने बीच सड़क पर बच्चों और महिलाओं से की बदसलूकी - सूरजपुर न्यूज
शनिवार को सूरजपुर जिले के कलेक्टर एक अलग ही तेवर में दिखे. शहर में लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कलेक्टर कई लोगों पर लाठी-डंडे बरसाते दिखे. कई पर खुद ही हाथ उठाते दिखे तो कई को पुलिसकर्मियों से पिटवाते दिखे. इन सबका वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, लेकिन अब भी सवाल यहीं है कि जब जिले में लॉकडाउन के दौरान दवा और जरूरी सामान लाने के लिए छूट दिया गया है, तो दवा लाने वालों पर अधिकारी हाथ क्यों उठा रहे हैं.