छलका हथकरघा बुनकरों का दर्द
हथकरघा के बुनकर और कारीगरों को कोरोना और लॉकडाउन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. राजधानी रायपुर के रावाभाठा स्थित मैदान में हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया गया है. ETV भारत ने बुनकरों से बातचीत की है. इस दौरान हथकरघा बुनकर परेशान नजर आए.