WORLD POST DAY : 25 साल से यहां सुख- दुख बांट रहा है ये डाकिया - डाक वाहक गुंडी चंद्रया
बीजापुर: जिले के पामेड़ के पास धर्मारम नाम का गांव स्थित है. यहां 25 साल से लोगों को सुख-दुख बांट रहे हैं डाक वाहक गुंडी चंद्रया. 25 साल से ये पोस्टमास्टर सोशल मीडिया से दूर लोगों के दिलों तक संदेश पहुंचाने का काम कर रहा है. आज भी इस पिछड़े इलाके में पोस्ट ऑफिस का काम और चिट्ठियों की परंपरा जिंदा है.