बारिश के साथ ही बढ़ते हैं कोरबा में सर्पदंश के मामले
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. कोरबा में हर साल बारिश के साथ ही सर्पदंश (स्नेक बाइट) के मामले बढ़ने लगते हैं. ETV Bharat ने सर्पदंश से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ वाईडी बड़गईयां से बात की. उनका कहना है कि फिलहाल जिले के सभी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त डोज उपलब्ध है. डीन का कहना है कि सर्पदंश के बाद बिना समय गवाएं लोगों को अस्पताल पहुंचना चाहिए. उन्होंने अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है.