पीपीई किट वाले दूल्हा-दुल्हन की हो रही हर तरफ चर्चा, जानें क्या है माजरा - कपल ने पीपीई में की शादी
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक कोरोना पॉजिटिव दुल्हे ने शादी रचाई है. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दुल्हन ने भी पीपीई किट पहन कर शादी में पहुंची, फिर शादी संपन्न कराई गई. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शादी में दूल्हा और दुल्हन पीपीई किट पहनकर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे हैं. बता दें प्रशासन को जानकारी मिली तो तहसीलदार शादी रुकवाने पहुंचे, लेकिन फिर शादी के लिए प्रशासन ने भी मंजूरी दे दी, अब सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारिफ भी हो रही है. साथ ही लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.