नगर सरकार : रायपुर के वार्ड 22 की जनता की राय - रायपुर
रायपुर : नगर निगम के वार्ड 22 पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में मतदाताओं की संख्या 9 हजार 670 है. वार्ड के स्थानीय मुद्दों में गंदगी, पेयजल की समस्या, वार्ड में ज्यादा मच्छर, नालियों की सफाई नहीं होने से आमजन परेशान रहते हैं. परिसीमन के बाद भी इस वार्ड में ज्यादा असर नहीं पड़ा है. इस वार्ड की आबादी ज्यादा नहीं बढ़ी और इस वार्ड में केवल एक कॉलोनी ही जोड़ी गई है. इस बार वार्ड में कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, कांग्रेस से प्रेमसिंह ठाकुर वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभय कुमार सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में ETV भारत ने यहां की जनता की राय जानी.