देखिए बर्ड फ्लू के मद्देनजर कानन पेंडारी में क्या हैं विशेष इंतजाम - कानन पेंडारी जू बिलासपुर
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभी उम्मीद जगी ही थी कि बर्ड फ्लू ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. फिलहाल प्रदेश में अभी बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन कई राज्यों की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ में एहतियात के तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. ETV भारत की टीम ने बिलासपुर के कानन पेंडारी मिनी जू का जायजा लिया और बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर किए जा रहे है तमाम बारीकियों को परखा.