2020: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे पस्त दिखी बीजेपी - साल 2020 में राजनीति
रायपुर: साल 2020 विदा हो रहा है. राजनीतिक नजरिए से देखा जाए, तो छत्तीसगढ़ में इस साल भी कांग्रेस को मजबूती मिली है. साल के शुरुआत में नगरीय निकाय चुनाव इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त सफलता मिली. इसके अलावा भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष जरूर मिला, लेकिन पार्टी बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने में उतनी कामयाब नजर नहीं आई. कोरोना काल में भी बीजेपी के नेता केन्द्र सरकार द्वारा किए प्रयासों को ही आधार बनाकर बयानबाजी करते नजर आए. आम जनता से उस तरह की जुड़ाव नजर नहीं आया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. वहीं प्रदेश की तीसरी राजनीतिक ताकत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के लिए ये साल बेहद बुरा अनुभव वाला साबित हुआ. अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर जेसीसीजे अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर पाई. यहां कांग्रेस का कैंडिडेट जीत गया.
Last Updated : Dec 30, 2020, 11:31 AM IST