भिलाई पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन, आप भी आजमाएंगे क्या ? - जुगाड़ की भाप मशीन
कोरोना संक्रमण से बचने भिलाई की छावनी पुलिस ने जुगाड़ से एक अनोखी भाप मशीन तैयार की है. अलीगढ़ पुलिस एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसवाले जुगाड़ से भाप लेते दिखाई दे रहे थे. ये आइडिया भिलाई पुलिस को भी पसंद आया और तैयार हो गई भाप लेने की ये मशीन.