दंतेवाड़ा के बैलाडीला की पहाड़ियों में हनुमान टेकरी झरने पर पिकनिक का आनंद लेते लोग - Hanuman Tekri waterfall in Bailadila hills of Dantewada
प्रदेशभर में बारिश के चलते घने बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में रिमझिम बारिश (Rainy season) हो रही है. इस बार समय से पहले ही छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. दंतेवाड़ा में लोगों ने बैलाडीला की पहाड़ियों में हनुमान टेकरी झरने पर पिकनिक का आनंद लिया. बच्चे भी बारिश में जमकर भीगे. झमाझम बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है.