यहां पानी नहीं, हवा से घूमा वाटर मीटर का कांटा, लोगों को मिला हजारों का बिल
कोरबा: नगर पालिक निगम ने जल आवर्धन योजना भाग-1 के तहत वार्डों में नल कनेक्शन के साथ ही वाटर मीटर तो लगा दिया, लेकिन लोग अनाप-शनाप पानी के बिल से परेशान हैं. इतना ही नहीं लोगों के दावे के मुताबिक 24 घंटे पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है. हालांकि भारी-भरकम बिल को लेकर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि बिल की गणना 1 जनवरी 2021 के बाद से ही की जाएगी, लेकिन फिलहाल नल कनेक्शन के बढ़े हुए बिजली बिल से लोग निजात नहीं पा सके हैं.